Posted inGeneral News

सीकर में मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने मंगलवार को श्री कल्याण राजकीय महाविद्यालय में होने वाले मतगणना की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि सभी मतगणना कक्षों, प्रवेश द्वारा एवं बैरिकैटिंग आदि की पुख्ता व्यवस्था करने के संंबंध में संबंधित अधिकारियों को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि मतगणना स्थल पर 600 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की हैं जिसमें 300 पुलिसकर्मी श्री कल्याण राजकीय महाविद्यालय के अन्दर तैनात रहेंगे तथा 300 पुलिसकर्मी महाविद्यालय के बाहर तैनात रहेंगे जो कानून व्यवस्था बनाते हुए सम्पूर्ण स्थल की निगरानी रखेगें। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह, नीमकाथाना के दिनेश अग्रवाल, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जयप्रकाश, सीईओ सीटी गिरधारी लाल शर्मा सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।