Posted inGeneral News

सीकर में नवनियुक्त भाजपा जिला महामंत्री का अभिनन्दन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व एवं वर्तमान कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री नन्दकिशोर सैनी का अभिनन्दन किया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक गिरीश प्रधान ने बताया कि भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री मदन जांगिड़ के नेतृत्व में आयोजित इस अभिनन्दन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं भाग लिया तथा विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता सैनी को भाजपा संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सोहन बाड़ोदिया, नरेश मंडीवाल, लोकेश मीणा, रतन मूण्डवाड़ा, शैलेन्द्र तिवाड़ी, महेन्द्र बाजिया, गिरधारी बाजिया, शंकर चाहर, महेश खोखर, हिम्मतसिंह बेरी, कैलाश कुमावत, दिनेश शर्मा, विनोद कुमावत, एडवोकेट बजरंगलाल शर्मा, मुकेश सारण, घनश्याम शर्मा, सुभाष राव सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।