Posted inGeneral News

सीकर में सांसद संजीव बालियान पहुंचे भाजपा का प्रचार करने

उत्तरप्रदेश के मुज्जफरनगर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजीव कुमार बालियान रविवार को विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से मिलकर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर पुन: सरकार बनाने की अपील की। जिला महामंत्री नन्दकिशोर सैनी ने बताया कि बालियान रविवार को सीकर जिले की दाँतरामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हरीश कुमावत के प्रचार के लिए पलसाना, राणोली सहित आस-पास के कई गाँवों में पहुंचे और वहाँ लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है, जिसकी गूँज देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दिखाई दे रही है। इसके साथ ही प्रदेश में भी वसुंधरा सरकार ने अनेक विकास के काम किये है, जिससे प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। इस क्रम को बनाये रखने के लिए दुबारा भाजपा की सरकार प्रदेश में आना जरूरी है। इस दौरान बालियान के साथ जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी, पूर्व उपजिला प्रमुख हनुमानप्रसाद झाझड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।