Posted inGeneral News

सीकर में सर्दी का अहसास

अंचल में अब सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है। पिछले चार दिनों से रात को सर्दी लगातार बढ़ रही है, वहीं सुबह-शाम भी सर्दी का अहसास होने लगा। लोग अब सुबह-शाम गर्म कपड़ों पर नजर आने लगे है। वहीं सोमवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, लेकिन धूप में तेजी नहीं होने के कारण मौसम खुशनुमा बना रहा। वहीं दिन में पंखों की रफ्तार मध्यम हो गई है। वहीं रात को लोग गर्म कपड़े पहनने लग गए है। वहीं मध्यरात्रि से सुबह तक ठंड बढ़ गई है। लोग सुबह व शाम हल्के गर्म कपड़े पहनने लगे है। हालांकि अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है। दिन में गर्मी और रात में सर्दी के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे है।