Posted inGeneral News

सीकर में स्वेटर एवं भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित

लायंस क्लब सीकर डिलाइट में आज मंडा धर्मशाला मंडा रोड, खाटू में निःशुल्क स्वेटर एवं भोजन वितरण का कार्यक्रम रखा। जिसके तहत जरूरतमंदों को नि शुल्क जैकेट, कंबल एवं भोजन वितरित किया गया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लॉयन अरविंद मित्तल, सचिव लॉयन कृष्ण बिदावतका, कोषाध्यक्ष लॉयन अंकित बजाज साथ ही लॉयन पंकज मोदी, लॉयन अनुराग गोयल, लॉयन स्वाति मोदी आदि ने सहयोग दिया |