Posted inGeneral News

सीकर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरो पर

Shekhawati Live Logo

नगर में विभिन्न स्थानों पर दुर्गापूजा महोत्सव की तैयारियां चरम पर है। नगर के शीतला चौक, सुभाष चौक, डोलियों का बास, रामलीला मैदान सहित अनेक स्थानों पर महोत्सव की तैयारी को लेकर कार्यकत्र्ता पूरी लगन से जुटे है। इसके साथ ही रामलीला की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है। रामलीला की रिर्हसल में रामलीला के संस्था के मंत्री जगदीश चौकडिय़ा, जानकी प्रसाद इन्दौरिया कमान संभाले हुए है।