Posted inGeneral News

सीकर ने कराटे में काटा सोना ही सोना

दो से तीन जनवरी को राजस्थान स्टेट कराटे एसोसिएशन द्वारा सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित राजस्थान स्टेट कराटे चैंपियनशिप-2019 में सीकर जिले की टीम के खिलाडिय़ों ने 9 स्वर्ण पदक सहित 18 पदक जीतकर स्वर्णिम इतिहास रचा है। सीकर जिला कराटे संघ के महासचिव रमेश कुमार ने बताया कि गोकुलपुरा के सुरेन्द्र खीचड़, खुशी सुण्डा, नव्या महला, संजय गढ़वाल, जुबेर मंसूरी, सलोनी मीणा, वानिया सिंह, समृद्धि शर्मा एवं आदित्य राज ने स्वर्णपदक एवं झील राठौड़, लोकेश गुर्जर, मीनाक्षी वर्मा ने रजत पदक एवं दिनेश चौधरी, हरलीन महला, मोहित कुमार, विजेंद्र सैनी, दिव्यम सैनी, सौरव पूनार ने कांस्य पदक प्राप्त कर सीकर जिले का नाम रोशन किया। सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी माह में कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी पदक विजेता खिलाडिय़ों के सीकर पहुंचने पर सीकर जिला कराटे संघ के सभी पदाधिकारियों ने स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की।