Posted inGeneral News

सिल्वर जान ओलंपियाड में जीते 40 पदक

माता श्रवणी स्कूल ने

सिंघाना, [के के गाँधी ] नवम्बर माह में आयोजित सिल्वर जान ओलंपियाड परिक्षा में माता श्रवणी इंटरनेशनल स्कूल के होनहारों ने 40 पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। मंगलवार को स्कूल प्रबंधन ने विजेता बच्चों का सम्मान किया। सह निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि परिक्षा में बच्चों ने 30 स्वर्ण पदक, 8 रजत सहित 2 कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र में नाम रोशन किया। इस मौके पर सचिव अविनाश चौधरी, शायर देवी, प्राचार्य निशि किशोर, सचिन चौधरी, सुरेन्द्र जांगिड़ ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।