Posted inGeneral News

सिंघाना के सरकारी अस्पताल में पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा

आयुर्वेदिक डॉ पवन कुमार सैनी व डॉ अलका शर्मा के नेतृत्व में

सिंघाना,[नरेन्द्र स्वामी] वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सिंघाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज बुधवार को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ रामकला यादव ने बताया कि सीएचसी में कार्यरत आयुर्वेदिक डॉ पवन कुमार सैनी व डॉ अलका शर्मा के नेतृत्व में आयुर्वेदिक काढ़ा बनाया गया। जिसको आज बुधवार को सरकारी अस्पताल के समस्त कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों को पिलाया गया। माकड़ों में कार्यरत व कोरोना महामारी में सिंघाना सीएचसी में ड्यूटी कर रहे डॉ पवन कुमार सैनी ने बताया कि विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक दवाइयों से यह काढ़ा तैयार किया गया जो हमारे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा। कोरोना वायरस को रोकने के लिए शरीर में प्रतिरोधक क्षमता का होना बहुत जरूरी है। इस मौके पर सीएचसी स्टाफ समेत ग्रामीण मौजूद रहे।