Posted inGeneral News

सिंघाना में बदला मौसम का मिजाज, बरसे बदरा

बरसात होने से गर्मी से मिली राहत

सिंघाना [हर्ष स्वामी ] पिछले एक महीने की गर्मी से तपाने के बाद आज राहत की बारिश हुई। आज बुधवार दोपहर बाद एकाएक मौसम में बदलाव हुआ और गर्जना के साथ बारिश हुई। बरसात से तापमान में गिरावट आई और कुछ ठंड होने से गर्मी से राहत मिलेगी। लेकिन यह बारिश कस्बे के निवासियों के लिए आफत भी बन कर आई। कस्बे के मैन बाजार के रास्ते में पानी भरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। दुपहिया वाहन चालक पानी में फंसते हुए बड़ी मुश्किल से निकल रहे थे वही पैदल यात्रियों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी। चक्रपाणि अस्पताल से लेकर सब्जी मंडी होते हुए सर्किल तक जाना भी लोगों के लिए मुश्किल बना रहा गौरतलब है कि यात्रा करने वाले लोग भी बसो में बैठने के लिए इसी रास्ते से होकर जाते हैं।