Posted inGeneral News

सिंघाना में निकाली विशाल भगवा शोभायात्रा

बजरंग दल व विश्व हिन्दु परिषद के संयुक्त तत्त्वावधान में

सिंघाना [के के गाँधी ] हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कस्बे में बजरंग दल व विश्व हिन्दु परिषद के संयुक्त तत्त्वावधान में विशाल भगवा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। आज शनिवार को बजरंग दल संयोजक दीपक नायक व विश्व हिन्दु परिषद के सीएम भार्गव के नेतृत्व में केशव गौशाला से शोभायात्रा शूरू कर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए यात्रा का संचालन किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच ओमप्रकाश गुप्ता, विहिप अध्यक्ष बाबुलाल नायक, सह संयोजक चक्रवर्ती, हेमन्त, पवन, हरीश, मुरारीलाल, अजय नायक सहित अनेक युवा मौजूद रहे।