Posted inGeneral News

सिंघाना में पुलिसकर्मियों का किया सम्मान

छतों से फूल बरसा कर किया सम्मान

सिंघाना,[नरेन्द्र स्वामी] सिंघाना सर्किल पर लॉक डाउन में 24 घंटे ड्यूटी देने वाले कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मियों का सिंघाना सरपंच विजय पांडे गुजरवास के पूर्व सरपंच जगदीश प्रसाद यादव, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, जेपी मीणा, गोलू, मोहर सिंह सैनी व सब्जी मंडी के व्यापारियों ने सम्मान किया। सब्जी मंडी के आसपास के घरों की छतों से फूल बरसा कर सम्मान किया गया। आज रविवार को सर्किल पर सिंघाना थानाधिकारी प्रमोद चौधरी व थाने में तैनात पुलिसकर्मी तथा सर्किल पर तैनात खेतड़ी नगर पुलिस के ज्ञान सिंह, पवन यादव, नरेश सिंह का भी सम्मान किया गया। ग्रामीणों का कहना है की पुलिस कोरोना वायरस से बचाने के लिए हमारे लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं इसलिए इनका सम्मान करना व इनका हौसला बढ़ाना हमारा फर्ज है।