Posted inGeneral News

सिंघाना में राज्य सभा सांसद का जोरदार स्वागत

 राजस्थान से नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद मदनलाल सैनी व झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत का सिंघानावासियों ने जोरदार स्वागत किया। सोमवार को कस्बे के नारनौल रोड़ स्थित कृष्णा मैरिज गार्डन में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद मदनलाल सैनी थे, विशिष्ट अतिथि झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत व बुहाना प्रधान कविता यादव, भाजपा नेता सुरेन्द्र अहलावत थे। अध्यक्षता ढ़ाणा सरपंच सविता देवी ने की। समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्य सभा सांसद ने कहा कि कुछ नही बदला सिर्फ नाम के आगे दो शब्द लगे है मै पहले की तरह ही कार्यकर्ताओं के काम करता रहूगा  सरकार ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है सम्मानपूर्वक निर्वहन करूगां। इस दौरान सांसद ने कहा कि 50 साल तक राज करने वाले चार साल का हिसाब मांग रहे है। जाति व धर्म के नाम पर देश को तोडऩे वाली सरकार नही चाहिए, भाजपा सरकार गरीब की हितैशी व विकास करने वाली सरकार है। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, शहर मंडल अध्यक्ष राजेश जैदिया, जिला पार्षद सहीराम गुर्जर, सूरजगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चरण सिंह, पवन चौधरी, बुहाना मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।