Posted inGeneral News

सिंघाना में शनि महाराज का मेला धूमधाम से संपन्न

कुश्ती का हुआ आयोजन

कस्बे के शनि महाराज का मेला आज शनिवार को धूमधाम से संपन्न हुआ । आसपास के गांवों के लोगों ने शनि महाराज के तेल व गुलगुले पकोड़े का प्रसाद चढ़ाकर मनौती मांगी। विशेषकर महिलाओं ने छोटे-छोटे बच्चों की धोक लगा कर खुशहाली की कामना की। प्रमोद कुमार व सवित ने बताया कि शाम को कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के पहलवानों के साथ ही हरियाणा के पहलवानों ने भी भाग लिया। मेले में जगदीश गोटे वाला, दिलीप कबाड़ी, बुधराम एनआरआई, ताराचंद भार्गव, सज्जन यादव सहित अनेक लोगों ने मेले में सहयोग किया।