Posted inGeneral News

सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम को किया सम्मानित

विष्णु धाम जन कल्याण सेवा समिति द्वारा

सिंघाना, पुलिस थाना के सौंदर्यकरण एवं क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए एसएचओ भजनाराम को विष्णु धाम जन कल्याण सेवा समिति सिंघाना द्वारा फूल माला, साफा पहना एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। एनजीओ महासचिव डी पी सैनी ने बताया कि सिंघाना थानाधिकारी ने क्षेत्र में अपराधिक रोकथाम, जन शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही एवं सिंघाना थाना परिसर के नवीनीकरण जैसे कई सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया है। इस मौके पर एनजीओ सदस्य रविन्द्र रॉकी, सियाराम शर्मा, ईश्वर सिंह कपिल सैनी, विक्रम तुन्दवाल,भोजराज मीणा,रफीक अयूब,लक्ष्मी कांत एव पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।