Posted inChuru News (चुरू समाचार), General News

सीवरेज लाईन सफाई कार्य सिर्फ मशीनों से करें- गावंडे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वी सी के जरिए दिए थे निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने चूरू व सुजानगढ नगर परिषद आयुक्त एवं जिले की समस्त नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए सीवरेज लाइन सफाई कार्य सिर्फ मशीनों द्वारा संपादित करना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वी सी के जरिए जिले के नगर निकायों में सीवरेज लाइनों की सफाई कार्य हेतु किसी भी व्यक्ति/ सफाई कर्मचारी को सीवरेज लाइन में नहीं उतारने एवं सफाई कार्य सिर्फ मशीनों द्वारा करने हेतु निर्देशित किया गया है।