Posted inGeneral News

सियाज व्हाट्सएप ग्रुप ने दी आर्थिक मदद

अमजद तुगलक एवं सिंकदर खान ने

चूरू, कोविड-19 महामारी से बचाव एवं जिले में लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायतार्थ सियाज ट्यूब व्हाट्सएप ग्रुप के अमजद तुगलक एवं सिंकदर खान ने आज रविवार को 15 हजार रूपये पीएम केयर फण्ड, 15 हजार रूपये सीएम सहायता कोष एवं 13 हजार रूपये जिला इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी, चूरू के खाते में जिला कलक्टर संदेश नायक को चैक भेंट किये। अमजद तुगलक ने बताया कि सियाज परिवार के नाम से संचालित सियाज ग्रुप में राजस्थान के छोटे-बड़े व्यापारियों की सकारात्मक पहल के तहत सरकार की मदद के लिए यह आर्थिक योगदान दिया गया है।