Posted inGeneral News

सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

साठ दिन में पानी लाना मेरी जिम्मेदारी- सरपंच

श्रीमाधोपुर, [अमरचंद शर्मा ] निकटवर्ती गांव कंचनपुर में नवनिर्वाचित सरपंच व पंचो का सम्मान समारोह का आयोजन श्री कृष्ण गौशाला प्रांगण में हुआ।सरपंच सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि जनता से संकल्प पत्र में जो वादे किए गए थे उन्हें निभाना मेरी जिम्मेदारी है तथा ग्रामीणों को गौसेवा में भागीदारी करनी चाहिए साथ ही गांव को विकास के पथ की ओर अग्रसर करने का संकल्प लिया। इस मौके पर सुभाष जांगिड़ अखिल भारतीय जांगीड ब्राह्मण महासभा,भगवान सहाय यादव इंचार्ज थाना हरमाड़ा जयपुर,विनोद बिहारी तिवाड़ी अध्यक्ष गोड विप्र परिषद् श्रीमाधोपुर,सीताराम सैनी अध्यक्ष अलायन्स कल्ब श्रीमाधोपुर,पुरुषोत्तम शर्मा अध्यक्ष रोटरी कल्ब श्रीमाधोपुर,अमर चंद शर्मा जिलाध्यक्ष सीकर केसरिया हिन्दू वाहिनी राजस्थान,ख्यालीराम जांगिड़ अध्यक्ष विश्वकर्मा मंदिर खंडेला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।