Posted inGeneral News

एस.एम.टी.आई में स्वच्छता अभियान का आयोजन

शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में

बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। प्राचार्य कुम्भाराम ने बताया कि निदेशालय के आदेशानुसार दिनांक 16 से 31 जुलाई 2020 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाना है, जिसमे स्वच्छता प्रतिज्ञा, आस-पास सफाई, एवं वृक्षारोपण किया जायेगा।आज संस्थान में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें स्टाफ सदस्यों ने संस्थान परिसर एवं कार्यशालाओं में साफ-सफाई का कार्य किया। प्राचार्य ने स्टाफ सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अच्छे शैक्षणिक वातावरण के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत अपने घर एवं आस-पास से करे, कोविड-19 की इस महामारी में अपना व अपनों का ध्यान स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिग के माध्यम से किया जा सकता है।