Posted inGeneral News

जिले में अब तक 27733 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज पॉजीटिव पाये गये

1577 पशुओं की मौत हो चुकी है

सीकर, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सुमित्रा ने बताया कि लम्पी स्कीन डिजीज से लडी जा रही जा रही जंग में सीकर जिले में अब तक 27733 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज से प्रभावित पाये गये है, जिनका उपचार चल रहा है, जिसमें से 7441 गौवंश रिकवर हो गये है व लम्पी स्कीन डिजीज से अब तक 1577 पशुओं की मौत हो चुकी है।