Posted inGeneral News

सौ खाद्य सामग्री के किट किए वितरित

नर नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में

इस्लामपुर,[जे पी गर्वा] कस्बे में आज बुधवार को नर नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए गए। बगड़ थानाधिकारी इंद्र प्रकाश यादव, ओमप्रकाश केडिया, राम गोपाल पुरोहित, सज्जन खेतान, सीताराम जागिड, प्रमोद खेतान की उपस्थिति में सौ जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए गए। गौरतलब है कि इससे पहले भी 200 खाद्य सामग्री के किट जरूरतमंदों को वितरित किए जा चुके हैं ।