सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक व भड़काउ पोस्ट अपलोड करने वालों की अब खैर नहीं

जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जारी किये निर्देश 

झुंझुनू, सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक व भड़काउ पोस्ट अपलोड करने वालों की अब खैर नहीं है। जी हा जगदीश चन्द्र शर्मा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आमजन द्वारा कई बार सोशल मिडिया के माध्यम से व्हाटसएप, फेसबुक, यूटूब, टविटर आदि पर आपत्तिजनक, जातिसूचक, धार्मिक या अन्य भड़काउ पोस्ट अपलोड कर दिये जाते  है। जिससे साम्प्रदायिक, धार्मिक भावनाएॅं आहत होने की संभावना रहती है। सभी प्रकार के सोशल मिडिया ( व्हाटसएप, फेसबुक, यूटूब, टविटर ) पर जिला पुलिस की नजर है। गलत सामग्री अपलोड करने वालो पर होगी विधिक कार्रवाई।