Posted inGeneral News, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सोडियम हाइपोक्लोराइट का किया छिड़काव

गांव जाखड़ो का बास में

झुंझुनू, आज गांव जाखड़ो का बास में अनाज बैंक के संरक्षक कृष्ण गावड़िया और अर्जुन सिंह महला के निर्देशन में कार्यकर्ताओं द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया। छिड़काव करने में युवा मंडल के कार्यकर्ता विनोद जाखड़, पीयूष, पवित्र ,रमेश जाखड़, योगेश जाखड़, अनुपम जाखड़, संजय नेहरा, दलीप मीणा, संजय शर्मा और राजेंद्र धनखड़ ने पूरे गांव में छिड़काव किया और लोगों को कोरोना से बचाव और उपाय के बारे में जागरूक किया l