Posted inGeneral News

सोमवार को 193 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामाकंन

झुंझुनू जिले की तीन नगर निकायों के चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन

झुंझुनूं, जिले की तीन नगर निकायों के चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन 193 अभ्यर्थियों ने अपना नामाकंन दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि दूसरे दिन पिलानी नगर पालिका में 78, बिसाऊ में 15 तथा झुंझुनू नगर परिषद में 100 अभ्यर्थियों ने अपना नामाकंन दाखिल किया है। पिलानी में अब तक 90 बिसाऊ में 15 तथा नगर परिषद झुंझुनू में 103 नामाकंन प्राप्त हुये।