Posted inGeneral News

सोमवार को नामांकन पत्र भरने का आखिरी दिन

सीकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के निर्वाचन के लिए आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन पत्र भरने का 19 नवम्बर (सोमवार) को आखिरी दिन हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के यहां नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। निर्धारित समय के पश्चात् कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी, इसके बाद 22 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, जिसके तुरंत बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।