Posted inGeneral News

एसएस मोदी विद्या विहार में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

अकादमिक निदेशक एलके कांडपाल ने बताया

झुंझुनूं, जिला मुख्यालय स्थित एसएस मोदी विद्या विहार में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीन से बारहवीं तक के लगभग 225 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और इसमें विभिन्न विषयों पर रंग-बिरंगे आकर्षक पोस्टर बनाये।अकादमिक निदेशक एलके कांडपाल ने बताया कि प्रतियोगिता में पैंटिंग के माध्यम से छात्रों ने अपनी-अपनी सृजनात्मक कलाओं का प्रदर्शन किया। इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।