Rajasthan To Delhi Roadways bus: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। जब डीडवाना से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बस पर सोमवार (1 दिसंबर) को पथराव हुआ. मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि सीकर रोड पर दीनदारपुरा गांव के बस स्टैंड पर फेरीवाले ने बस पर पत्थर फेंके. जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।
कहासुनी के बाद किया पथराव
जानकारी के मुताबिक फेरीवाला इसी बस में डीडवाना से बैठकर आया था. लेकिन रास्ते में उसकी बस कंडक्टर के साथ कहासुनी हो गई. इस कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया. जैसे ही बस दीनदारपुरा बस स्टैंड पर रुकी, फेरीवाले ने गुस्से में बस पर पथराव कर दिया.
आरोपी उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. खास बात यह है कि आरोपी बस में ही सवार था. कहासुनी के बाद इस कदर नाराज हुआ कि उसने पत्थरबाजी की. काफी देर तक बस कंडक्टर आरोपी से उलझता रहा और उसे पकड़ लिया. गनीमत यह रही कि पत्थर किसी भी यात्री को नहीं लगा. हालांकि कुछ ही देर में आरोपी पकड़ में भी आ गया. पत्थरबाजी की घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.Rajasthan To Delhi Roadways bus
पथराव के बाद बस कंडक्टर ने आरोपी फेरीवाले का पीछा किया. इसके बाद जब आरोपी पकड़ में आया तो उसकी पिटाई कर दी. वहां मौजूद लोगों ने घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया. वीडियो में साफ तौर पर आरोपी कंडक्टर आरोपी को पकड़ने कि कोशिश कर रहा है।