सीकर, जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण, ई-फाइलों के समयबद्ध निपटारे और बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
विभागीय प्रगति की समीक्षा, अनुपालना पर जोर
जिला कलेक्टर ने पीएचईडी, एवीएनएल, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, सहकारिता, नगर परिषद, श्रम, पशुपालन सहित अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कम प्रगति वाले विभागों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। संपर्क पोर्टल, जन सुनवाई और ई-फाइलिंग की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
योजनाओं में प्रगति बढ़ाने के निर्देश
जिला कलेक्टर ने सहकारिता विभाग को समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद सुनिश्चित करने, पीएम सूर्य घर योजना और मंगला पशु बीमा योजना में पंजीयन बढ़ाने, शत-प्रतिशत पेंशन सत्यापन, पालनहार योजना में प्रगति, राइजिंग राजस्थान के तहत एमओयू की मॉनिटरिंग, भूमि आवंटन और अनुमतियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.2 की डीपीआर को अनुमोदित करते हुए स्वास्थ्य विभाग को सीएचसी, पीएचसी और उप जिला अस्पतालों के लिए भूमि आवंटन के निर्देश दिए।
गर्मी और लू से निपटने की तैयारियां
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने प्रचंड गर्मी और लू को देखते हुए अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, बेड आरक्षण, पानी और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग को गौशालाओं में समय पर पानी की आपूर्ति के लिए कहा गया।
लाइट्स पोर्टल पर लंबित मामलों का निस्तारण जरूरी
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय, लाइट्स पोर्टल और विभिन्न आयोगों से संबंधित लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने आयुर्वेद, सहकारिता, शिक्षा, वन, नगर परिषद और आबकारी विभाग द्वारा लाइट्स पोर्टल पर समयबद्ध अपडेट नहीं करने पर नाराजगी जताई और अगली बैठक में चार्जशीट जारी करने की चेतावनी दी।
अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस
जिला कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में कार्य में लापरवाही न हो।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत अरुण जोशी, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी जेपी यादव, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. दीपक अग्रवाल, उप निदेशक डॉ. अनिल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।