Rajasthan News : राजस्थान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसके बाद जिले में कानून-व्यवस्था पर जमकर सवाल उठाये जा रहे है। बता दे कि मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का है जहाँ कलेक्ट्रेट परिसर और एसपी ऑफिस के पास दिनदहाड़े एक युवती को कुछ लोग गाडी में उठाकर ले गए। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि यह वारदात एसपी ऑफिस से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है और ब्लैक स्कॉर्पियो की तलाश के लिए नाकाबंदी की गई है.
आस पास मौजूद लोगों के अनुसार ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार होकर आए कुछ लोग युवती को जबरन खींचते हुए गाड़ी में डालकर तेज रफ्तार में फरार हो गए. घटना के वक्त मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों लड़की को बचाने कि खूब कोशिश कि लेकिन गाडी में सवार लोगों ने कुछ नहीं देखा और तेज रफ़्तार से रफ्फूचक्कर हो गए।
यहाँ समझिये पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि पीड़िता एसपी ऑफिस में सुरक्षा की मांग को लेकर शपथ पत्र देने पहुंची थी. युवती को अपने जीवन को खतरा महसूस हो रहा था और इसी कारण वह पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाने आई थी लेकिन एसपी ऑफिस के बाहर ही उसके साथ यह वारदात हो गई.
प्रेमी के साथ रह रही थी लिव-इन में
जानकारी के लिए बता दे कि मामले में युवती के ससुराल पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि युवती अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी. आरोप है कि युवती के पीहर पक्ष को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और इसी वजह से उसे लगातार धमकियां दी जा रही थीं.
जबरन गाड़ी में ले गए लोग
ससुराल पक्ष का दावा है कि जिस ब्लैक स्कॉर्पियो में युवती को जबरन ले जाया गया, उसमें पीहर पक्ष के लोग ही सवार थे. बताया गया कि जैसे ही युवती एसपी ऑफिस पहुंची, उसी दौरान उसके परिजन वहां आ गए और जबरन उसे गाड़ी में डालकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. दिनदहाड़े कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस के पास इस तरह की वारदात से आम लोगों में दहशत का माहौल है.