Posted inGeneral News

सुगम मतदान के लिए स्काउट गाइड ने किया सहयोग

दिव्यांग एवं वृद्धजनों को

झुंझुनूं , जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर झुंझुनूं के निर्देश पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के द्वारा विधानसभा चुनाव मण्डावा के लिए प्रत्येक मतदाता बूथ पर दो-दो स्काउट,गाइड ने दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को सुगम मतदान के लिए सहायता की। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि मण्डावा विधानसभा के 259 मतदाता बूथों पर 518, स्काउट गाइड साईनेज ने मतदान शुरू होने से लगातार मतदान कक्ष तक वृद्धजन, दिव्यांग मतदाताओं को लाने व ले जाने, पानी पिलाने, छायादार स्थान पर बैठाने, मतदान के दौरान मतदाताओं को पंक्तिबद्ध खड़े करने सहित संबंधित पीठासीन अधिकारी के निर्देशानुसार चुनाव में आवश्यक सहयोग किया। सी.ओ.कालावत ने बताया कि सभी स्काउट गाइड यूनिफार्म में सेवाऐं देते हुए प्रत्येक व्यक्ति का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। मतदान बूथों पर आवश्यकतानुसार दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर एवं वाहन व्यवस्था भी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई थी। इस कार्य में समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी तथा स्काउट गाइड के सचिव, प्रभारी कमिश्नर,समस्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी एवं स्काउट गाइड प्रभारी विशेष सहयोग किया।