Posted inGeneral News

सुजानगढ़ में कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए भाजपा का धरना

कर्जमाफी व युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के मामले में कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में धरना दिया। चूरू जिला सांसद राहुल कस्वां ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्जमाफी का वादा किया था, वहीं प्रदेश सरकारों के गठन के बाद अब राहुल गांधी देश के पीएम को कोस रहे हैं। लेकिन हम किसानों का कर्जमाफ करवाकर ही दम लेंगे। पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता के सामने झूठे झांसे रखकर सरकार बना ली। लेकिन लोकसभा चुनावों में प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी और नरेंद्र भाई मोदी देश के पीएम फिर से बनेंगे। इस अवसर पर देहात भाजपा अध्यक्ष महावीरसिंह पार्वतीसर, शहर मंडल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, गणेश मंडावरिया, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष यशोदा माटोलिया सहित अनेक नेताओं विचार प्रकट किये। धरने के बाद भाजपा कार्यकर्ता रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर किसानों का कर्जमाफ जल्द से जल्द करने व युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की मांग की गई।