Posted inChuru News (चुरू समाचार), General News

सुजानगढ़ में ओबीसी मोर्चे की बैठक आयोजित

स्थानीय भाजपा कार्यालय में ओबीसी मोर्चा की बैठक का आयोजन ओबीसी मंडल अध्यक्ष रिछपाल बिजारणिया की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में प्रदेश संगठन द्वारा दिये गये कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बिजारणिया ने बताया कि 9 से 22 जनवरी तक प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार 17 मार्च को जिला स्तर पर सावित्री बाई फुले प्रतिभा सम्मान समारोह होंगे। बैठक में श्याम प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर, बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, अमरचंद भाटी, अंजनी रांकावत आदि ने विचार प्रकट किये। बैठक में नारायणराम प्रजापत, सांवरमल जाट, अनाराम कासनिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।