Posted inGeneral News

सुजावास सरपंच ने करवाया रक्तदान

सरपंच सहित 22 लोगों ने किया रक्तदान

रानोली,[राजेश कुमावत] सुजावास ग्राम पंचायत के सरपंच गिरधारी लाल गढ़वाल ने अपनी टीम के साथ रक्तदान करवाया। रानोली चिकित्सा प्रभारी डॉ. कमलेश बेनीवाल के अनुसार सरकारी ब्लड बैंक में ब्लड की कमी नहीं हों। डॉक्टर के प्रयासों से कोरोना महामारी को देखते हुए स्वेच्छा से जनहित में मरीजों की जान बचाने के लिए सोमवार को सीकर के कल्याण अस्पताल में सरपंच सहित 22 लोगों ने रक्तदान किया।