Posted inGeneral News

सुमेरसिंह राठौड़ तोलियासर बने जन अधिकार सेना के जिला महासचिव

बीकानेर सम्भाग प्रभारी दयासिंह की अनुशंसा पर

चूरू, जन अधिकार सेना के प्रदेश प्रभारी धीरसिंह चौहान ने प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा,बीकानेर सम्भाग प्रभारी दयासिंह की अनुशंसा पर कैप्टन सुमेरसिंह राठौड़ निवासी तोलियासर को जिला महासचिव नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति पर बजरंगलाल शर्मा,सुगनचंद गोदारा,तेजाराम प्रजापत,भंवरलाल प्रजापत,नारायण मेघवाल,मदनलाल ढाका,पूर्व प्राचार्य कमलेश तेतरवाल आदि ने बधाई देते हुए संगठन के लिए अच्छा काम करने की शुभकामनाएं दी हैं।