Posted inGeneral News

सूरजगढ़ में कार्यकर्ता मिटिंग के बाद किया जन सम्पर्क

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार ने कार्यकर्ता बैठक का आयोजन कर कस्बे में जन सम्पर्क शुरू किया। ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार राठी ने बताया रविवार को बुहाना चौराहे पर विधायक श्रवण कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए जी जान से जुट जाएं। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने बाजार व मंडी में व्यापारियों से जन सम्पर्क कर वोट मांगे। इस मौके पर वाईस चेयरमैन राजकुमार गोदारा, पार्षद महावीर सैनी, मानसिंह सहारण भैसावता, पूर्व सरपंच पारस मेचु, पार्षद योगेश सोनी, पार्षद संजय चौधरी, रामसिंह चेतीवाल, बाबुलाल, सुरेश बडग़ुर्जर, लियाकत पठान सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।