Posted inGeneral News

सूरजगढ़ में पूर्व चेयरमैन की पूण्यतिथि मनाई

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी न] आज पूर्व चेयरमैन स्व. रिछपाल शर्मा की सातवीं पूण्यतिथि मनाई। मुख्य अतिथि नव निर्वाचित विधायक सुभाष पुनियां ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पिलोद सरपंच चिरंजीलाल शर्मा, छैलुराम भडिय़ा, डॉ. जीएल मौर्य थे अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन सुरेश शर्मा ने की। इस मौके पर जिला पार्षद सोमवीर लांबा, पार्षद नरेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच बलबीर राव, बलवान सिंह, मोतीलाल बासिया, जगदीश कुमावत, संदीप शर्मा, प्रेम कुमार, ओमप्रकाश सेवदा, शंकरलाल शर्मा, सुरेन्द्र भाटिया सहित सैंकड़ों की संख्या में शहरवासी मौजूद थे।