Posted inGeneral News

सूरजगढ़ में सर्व समाज समरसता एवं सर्वागींण विकास समिति की बैठक

बैठक के दौरान चर्चा करते समिति के सदस्य
बैठक के दौरान चर्चा करते समिति के सदस्य

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के चोटिया कॉम्पलेक्स में रविवार को नरेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता व नटवर सिंह के मुख्य आतिथ्य में सर्व समाज समरसता एवं सर्वागींण विकास समिति द्वारा सर्व समाज के विकास हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सर्व समाज में भाईचारा कायम करने, निर्धन व कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा में भामाशाहों के योगदान, अन्याय व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर सचिव ओमप्रकाश सेवदा, उपाध्यक्ष मालीराम नायक, विनोद शर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।