सूरजगढ़ नगरपालिका का उप चुनाव 4 अगस्त को

वार्ड 14 के लिए होगा उप चुनाव

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] नगरपालिका के वार्ड 14 के लिए उप चुनाव 4 अगस्त को होगा। जिसके लिए लोक सूचना जारी की गई है। शुक्रवार को नामाकंन प्रकिया शुरु हो गई परंतु पहले दिन एक भी नामांकन पत्र नही आया। सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा ने बताया कि 19 जुलाई से लोक सूचना जारी की गई है। जिसमें 23 जुलाई तक नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि रहेगी। नामांकन पत्र समीक्षा 24 को व अभ्यर्थिता वापिस लेने की अन्तिम तिथि 26 जुलाई है। 27 को चुनाव चिन्ह का आंवटन होगा। वही 4 अगस्त को पार्षद के लिए चुनाव होंगे। मतगणना 6 अगस्त को होंगी। गौरतलब है कि वार्ड 14 से पार्षद कीर्ति वर्मा की सरकारी नौकरी लगने के बाद वर्मा ने अपने पार्षद पद से 23 दिसम्बर 2018 को इस्तिफा दे दिया था तब से यह पद रिक्त था। वार्ड 14 ओबीसी महिला के लिए पार्षद का पद आरक्षित है।