Posted inGeneral News

सूरजगढ़ से निर्दलीय बनेश्वरी ने किया पर्चा दाखिल

बुहाना  [सुरेंद्र डैला ] सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बनेश्वरी आर्य ने चुनावी मैदान में ताल ठोकते हुए रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष आज अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व बनेश्वरी आर्य ने अपने समर्थकों के साथ सभा का आयोजन किया। सभा के बाद समर्थकों के साथ रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। बनेश्वरी आर्य ने बताया कि गरीब मजदूर, किसान, महिला एवं युवा के स्वाभिमान और सम्मान की सुरक्षा के मकसद को लेकर नामांकन दाखिल किया है। इस मौके पर भीम आर्मी के प्रदेश सचिव संपत मूवी पूर्व सरपंच समेत अनेक लोग उपस्थित थे।