Posted inGeneral News

सुरेरा में सेवाओं के लिए शिक्षक सम्मानित

साफा बंधवा कर एवं तिरंगा दुपट्टा पहनाकर कर किया स्वागत

सुरेरा,[अर्जुन राम मुंडोतिया] सुरेरा ग्राम जनता सुरेरा ने समाज सेवी शिक्षक राकेश वर्मा जो कि केंद्रीय विद्यालय सीकर में सेवारत है को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए साफा बंधवा कर एवं तिरंगा दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत किया। शिक्षक लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों को ख़ाद्यान सामग्री वितरित कर रहे हैं, मास्क वितरण, सेनेटाइजर वितरण, एवं क्षेत्र में सेवारत कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन कर रहे हैं। करतार सिंह शेखावत ने बताया कि राकेश वर्मा मानवता के पुजारी है एवं हर जरूरतमंद की मदद करते हैं। जयवीर सिंह शेखावत ने कहा कि गांव वालो के हर सुख दुख में सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर भागचन्द लुहाड़िया, भानु प्रताप सिंह, हुसैन मनियार, सदाम हुसैन,माली राम रैगर, छीतर गुल्या, कानाराम मुंडोतिया विजेन्द्र सिंह उपस्तिथि थे। सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षक ने बताया कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति पर गांव की मिट्टी का ऋण है और हमारे सदैव और हम सभी के यही प्रयत्न होने चाहिए कि हम इसको कैसे चुकाए।