Posted inGeneral News

ई-मित्र केन्द्राें का किया औचक निरीक्षण

आमजन को सभी सर्विस दिये जाने के लिए पाबंद किया

चूरू, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज गरवा ने रतनगढ़ के ई-मित्र एवं आधार केन्द्राें का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन केन्द्राें पर राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी और इनके लिए ली जाने वाली शुल्क से संबंधित सूची चस्पा करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसी भी स्थिति में किसी भी उपभोक्ता से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल नहीं की जाए। यदि ऎसा पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। औचक निरीक्षण के दौरान रतनगढ़ स्थित सभी कुल 7 निरीक्षित कियोस्कों को आमजन को सभी सर्विस दिये जाने के लिए पाबंद किया। साथ ही संयुक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा दो कियोस्कों को उपभोक्ता से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने बाबत् 07-07 दिवस के लिए बंद करते हुए प्रत्येक पर 1000 रूपये की शास्ति आरोपित की गई है। साथ ही मनोज गरवा ने पंचायत समिति रतनगढ़ में संचालित ई-मित्र केन्द्राें, सीईएलसी (चाइल्ड एनरोल मेन्ट लाईट क्लाइन्ट) केन्द्राें का औचक निरीक्षण किया।