Posted inGeneral News

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्काउट्स ने किया सेवा कार्य

1 से 14 जुलाई तक नेशनल ग्रीन कोर योजनांतर्गत

झुंझुनू, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के आदेश के अनुपालना में 1 से 14 जुलाई तक नेशनल ग्रीन कोर योजनांतर्गत राजस्थान प्रदेश में स्काउट गाइड द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनू द्वारा स्काउट कार्यालय में पूर्व में रोपित पौधों की सार संभाल करते हुए निराई गुड़ाई करते हुए दीमक रोधी दवाइयां, पौधों में खाद दी गई। इस दौरान कार्यालय परिसर की साफ-सफाई भी की गई। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सीओ स्काउट महेश कालावतने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्काउट यूनिट लीडर विकास गुर्जर के नेतृत्व में महाविद्यालय के रोवर स्काउट संदीप कुमार ,राजेश सोनी, मोहम्मद इमरान खान ने पौधों की संभाल हेतु कार्य किया। इस अवसर पर सीओ महेश कालावत ने कहा कि यदि बरसात के मौसम में पौधों की खरपतवार को हटा दिया जाए तो पौधों की वृद्धि तेजी से होती है । बरसात में जिले में इको क्लब विद्यालयों द्वारा पौधरोपण करके इको क्लब सदस्यों को पौधों के देख रेख की जिम्मेदारी भी दी जाएगी।