Posted inGeneral News

स्वदेशी स्वावलंबन डिजिटल हस्ताक्षर अभियान

श्रीमाधोपुर तहसील संचालन समिति में

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) तहसील की संचालन समिति की घोषणा श्रीमाधोपुर 30मई स्वदेशी जागरण मंच उप जिला श्रीमाधोपुर के जिला संयोजक एडवोकेट रामकिशन सैनी ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संपूर्ण भारत में 25 मई से स्वदेशी स्वावलंबन डिजिटल हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके संचालन हेतु श्रीमाधोपुर तहसील संचालन समिति में तहसील प्रभारी पुरुषोत्तम माटोलिया कंचनपुर, सह प्रभारी सुरेश शर्मा चीपलाटा, नितिन शर्मा अजीतगढ़ को बनाया गया है। जिला सह संयोजक प्रवीण कुमार लाटा ने बताया कि समिति में अरविंद सतीजा ,एडवोकेट विजय शर्मा ,कमल किशोर अग्रवाल नांगल, अंकित अग्रवाल थोई, सुरेश सैनी मूंडरू, मोहित सैन महरौली, रामावतार छीपा रींगस, ओमप्रकाश कोरखन्या रींगस, विजेंद्र सिंह शेखावत आभावास को सदस्य बनाया गया है।