Posted inGeneral News

स्वदेशी स्वावलंबन डिजिटल हस्ताक्षर अभियान को हांसपुर में मिला समर्थन

स्वदेशी संगोष्ठी का किया गया आयोजन

श्रीमाधोपुर,[अमरचंद शर्मा] स्वदेशी जागरण मंच के उप जिला संयोजक एडवोकेट रामकिशन सैनी ने स्वदेशी स्वावलंबन डिजिटल हस्ताक्षर अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण देश में 25 मई से राष्ट्रव्यापी स्वदेशी स्वावलंबन डिजिटल हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ होकर 20 दिवस तक चलेगा। उसी क्रम में आज हांसपुर ग्राम में स्वदेशी संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत व स्वावलंबी भारत के लिए स्वदेशी जागरण मंच का यह अभियान सकारात्मक पहल है, हम सभी को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए, विशेष रूप से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए। इस अवसर पर झाबर सिंह खर्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनवारीलाल यादव, देहात अध्यक्ष सुरेश कुड़ी पूर्व सरपंच मोहनलाल सैनी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से मोबाइल पर डिजिटल हस्ताक्षर फॉर्म भरवाकर अभियान को समर्थन दिलाया। इस अवसर पर गणपत राम योगी, रामावतार स्वामी, एडवोकेट हंसराज कटारिया, भग्गुराम सैनी (डीआई) शंकरलाल यादव, सुवालाल सैनी हनुमान सैनी, श्याम सैनी( पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष एसबीएन कॉलेज) कमलेश शर्मा, केशरीनंदन अग्रवाल, राधेश्याम सैनी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अभियान को समर्थन दिया ।