Posted inGeneral News

सवाईपुरा में राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र का पहला मैच जोधपुर व भीलवाड़ा के बीच खेला गया

दांतारामगढ [अरविन्द कुमार] उपखंड क्षेत्र के ग्राम सवाईपुरा कोछोर की सरस्वती आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 23 वीं बालक बालिका जूनियर राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया। समारोह की अध्यक्षता टीके सिंह ने की। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं विद्यालय निदेशक बजरंग रुलानिया ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य भर से 32 टीमें भाग ले रही है, वहीं खिलाड़ियों को सभी भौतिक सुविधाएं सरस्वती आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के द्वारा प्रदान की जा रही है। आपको बता दें कि 23 वी बालक बालिका जूनियर राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का आयोजन सीकर जिला सेपक टकरा एसोसिएशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र का पहला मैच जोधपुर में भीलवाड़ा के मध्य खेला गया, जिसमें जोधपुर 2-1 से विजयी रहा। सेपक टकरा प्रतियोगिता का समापन रविवार को विद्यालय के वार्षिक उत्सव उड़ान कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव राजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश महला, संजना, विजेंद्र सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे।