Posted inGeneral News

स्वतंत्रता दिवस पर माला पहनाकर किया सैनेटाईजर भेट

युवा मित्र मण्डली के द्वारा

भादरा, [सत्यनारायण भाकर ] स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा मित्र मण्डली के द्वारा श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष को माला पहनाकर सैनेटाईजर वितरण किया गया। गिरधारी लाल सैनी के द्वारा भादरा क्षेत्र में कोरोना महामारी को देखते हुये स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारी सी.आई. पुष्पेन्द्र सिंह झाझड़िया, ए.एस.आई. लक्ष्मण सिंह गौदारा एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष दिनेश सैनी, नरेन्द्र भाकर अध्यापक, मनीराम कांस्टेबल को माला पहनाकर सैनेटाईजर वितरण किया गया। युवा मित्र मण्डली द्वारा कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिये बहुत से प्रयास किये गये एवं विभिन्न तरह की सेवायें दी गई। इस उपलक्ष पर संदीप चैधरी, राजू सारड़ीवाल, रोहित गोयनका, सुनील मारवाल, अंकित स्वामी, केदार अग्रवाल, रमेश कुमार, संदीप धुंधवाल, हरीश स्वामी, प्रवीण बंसल, हर्षदीप, भानू प्रताप आदि शामिल थे।