Posted inGeneral News

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

पुलवामा हमले की प्रथम बरसी पर

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] पड़िहारा कस्बे के युवाओं द्वारा पुलवामा हमले की प्रथम बरसी पर आज शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। शहीदों के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पण से शुरू हुए कार्यक्रम में अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान 154 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से अपने रक्त का दान किया। शिविर के बाद ग्रामीणों एवं राजकीय व निजी स्कूल के विद्यार्थी गांधी चौक पर एकत्रित हुए तथा शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लिए हुए देश भक्ति के नारे भी लगाए। इस मौके पर सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित थे।