Posted inGeneral News

फाल्गुनी धमाल की स्वर लहरियों पर झूमे कदम

होली पर्व के उपलक्ष्य में कलक्ट्रेट परिसर में

चूरू, होली पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार शाम कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित फागोत्सव में ढप की थाप और बांसुरी की सुरीली धुन के साथ फाल्गुनी धमाल की स्वर लहरियों पर थिरकते कलाकारों की चंग प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। इस दौरान चंग मंडली पाबूसर के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। महरी बने कलाकार ने भी प्रभावी प्रस्तुतियां दीं। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसपी दिगंत आनंद, एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, एसीईओ डॉ धीरज सिंह, एडिशनल एसपी राजेन्द्र मीणा, एसडीएम राहुल सैनी, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, कोषाधिकारी रामधन, एडीईओ साँवरमल गुर्जर, जितेंद्र कुमार, रामचंद्र गोयल, मोहम्मद जावेद, प्रवीण कुमार महिया सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिंह राठौड़ ने अधिकारियों का स्वागत किया।