Posted inGeneral News

स्वयंसेवकों ने चलाया सफाई अभियान

आर्य पीजी महाविद्यालय में

सिंघाना,[के के गांधी ] कस्बे के आर्य पीजी महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के दौरान स्वयं सेवकों ने थाना परिसर में सफाई अभियान जलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा स्वयंसेवकों को यातायात नियमों व महिला शसक्तिकरण कानुन की जानकारी दी गई। इस मौके पर सचिव बनेश्वरी आर्य, कार्यक्रम प्रभारी हरमेन्द्र चनानिया, मोहन मेहरड़ा, सवाई सिंह समेत एनएसएस कार्यकर्ता मौजूद रहे।