Posted inGeneral News

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ियों का किया अभिनंदन

सरदारशहर की पैंथर मार्शल आर्ट्स एकेडमी में आयोजित हुई

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सैकंड विंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ियों का सोमवार को अभिनंदन किया गया। रघुनाथ स्कूल की छात्रा संतरा बेनीवाल, दक्ष राघवानी, तरुण शर्मा, संजू बेनीवाल ने स्वर्ण, प्रियांशी शर्मा, श्यामप्रताप ने रजत, गार्गी पुजारी, युवराज स्वामी ने कांस्य पदक अर्जित किए। सभी खिलाड़ियों का स्कूल समिति के अध्यक्ष इन्द्रराज खीचड़, प्रिंसीपल आरसी सोनी एवं कॉर्डिनेटर प्रियंका शर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान स्कूल परिवार के कई सदस्य उपस्थित थे। खीचड़ ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता रविवार को सरदारशहर की पैंथर मार्शल आर्ट्स एकेडमी में हुई थी।